Riyan Parag CSK vs RR: रियान पराग पर भारी पड़ गई एक गलती, चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद लगा 12 लाख का चूना!
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग को नुकसान हो गया. उन्हें 12 लाख रुपए का चूना लग गया.
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक रियान पर आईपीएल ने 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. उन पर स्लो ओवर रेट की वजह से यह सजा दी गई है.
आईपीएल 2025 में यह दूसरी बार है जब किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगा था.
बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल के नियमों में बदलाव किया है. पहले स्लो ओवर रेट की वजह से किसी कप्तान पर एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उसने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके 176 रन ही बना सकी.
राजस्थान ने आईपीएल 2025 में यह पहली जीत दर्ज की. उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.