100 करोड़ से ज्यादा है रविंद्र जडेजा की संपत्ति, आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक
रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के स्टार ऑलराउंडर्स में होती है. जिस वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत अधिक है. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
जडेजा दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर कई बार बन चुके हैं. वो बेहद रॉयल लाइफ जीते हैं. वो अपनी जीवनशैली के लिए भी जाने जाते है. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
रिपोर्ट्स के अनुसार रविंद्र जडेजा की कुल संपत्ति 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए) होने का अनुमान लगाया है. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
जडेजा आय और कुल संपत्ति का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
आईपीएल में भी इस बार चेन्नई ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वो चेन्नई की तरफ सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी भी बने थे. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
गुजरात के जामनगर में रवींद्र जडेजा एक लग्जरी डिजाइनर घर के मालिक हैं.(फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
बंगले के अलावा उनके पास एक फॉर्म हाउस भी है. इसे मिस्टर जड्डू का फार्म हाउसके नाम से जाना जाता है. उन्हें घुड़सवारी का शौक है. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)
रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास एक काले रंग की हुंडई एक्सेंट और एक सफेद ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और हायाबुसा बाइक है. (फोटो क्रेडिट: जडेजा/instagram)