KKR vs LSG: अंतिम 18 गेंदों में चाहिए थे 55 रन फिर रिंकू और नरेन का आया तूफान, ऐसा रहा आखिरी तीन ओवर का रोमांच
आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हार का सामना करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
KKR के खिलाफ 2 रन से जीत हासिल करने के बाद लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, KKR का आईपीएल का सफर खत्म हो गया है. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
इस रोमांचक मुकाबले में एक समय KKR को 3 ओवर में 55 रन बनाने थे. जिसके बाद रिंकू सिंह और सुनील नरेन से तेज़ी से रन बनाने शुरू किये. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
दोनों ही बल्लेबाजों ने 18वें और 19वें में तेज़ी से रन बनाए और टीम के स्कोर को लक्ष्य के करीब ले गए. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
आखिरी ओवर में KKR को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. इस ओवर में रिंकू सिंह ने शुरुआत की 4 गेंदों में 18 रन बना दिए थे. हालांकि 5 वीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो लुईस को कैच दे बैठे. उनके आउट होने के बाद उमेश यादव भी आखिरी गेंद पर आउट हो गए और KKR को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)