IPL 2022: इस सीजन चौके जमाने में टॉप पर हैं जोस बटलर, पांच खिलाड़ी लगा चुके हैं 25 या इससे ज्यादा चौके
ABP Live | 21 Apr 2022 05:47 PM (IST)
1
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. बटलर अब तक टूर्नामेंट में 32 चौके जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2
इस IPL में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स से हैं. पृथ्वी शॉ अब तक 6 मैचों में 29 चौके जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3
गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पांड्या 5 मैचों में 26 चौके लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4
KKR के श्रेयस अय्यर 25 चौको के साथ चौथे स्थान पर हैं. श्रेयस इस सीजन के सात मैच खेल चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5
लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक भी सबसे ज्यादा चौके लगाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. इन्होंने 7 मैचों में 25 चौके लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)