IPL 2022: इस सीजन 50 से ज्यादा चौके जमा चुके हैं जोस बटलर, ये हैं सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. बटलर अब तक टूर्नामेंट में 55 चौके जड़ चुके हैं. इन्होंने 11 पारियों में इतने चौके लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस IPL में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स से हैं. डेविड वॉर्नर अब तक मबद 9 पारियों में 46 चौके लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शुभमन 12 पारियों में 40 चौके जमा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
पंजाब किंग्स के शिखर धवन भी 40 चौकों के साथ टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. धवन ने 11 पारियों में इतने चौके लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल सबसे ज्यादा चौके लगाने वालों की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इन्होंने 12 मैचों में 39 चौके जमाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)