Photos: IPL का सबसे महंगा ओवर, गेल-जड़ेजा ने ठोके थे 36 से भी ज्यादा रन
नीरज शर्मा | 14 Mar 2024 04:07 PM (IST)
1
2011 में प्रशांत परमेश्वरन कोची टस्कर्स केरला के लिए खेल रहे थे.
2
कोची टस्कर्स केरला और रॉयल चैलेंजर्स का मैच हो रहा था. कोची ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाए थे.
3
क्रिस गेल ने प्रशांत के ओवर में 37 रन ठोक डाले थे. इस ओवर में 4 छक्के और 3 चौके लगे, जिनमें से एक छक्का नो बॉल पर आया था.
4
2021 में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी एक ही ओवर में 37 रन खा लिए थे.
5
हर्षल पटेल के ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जड़ेजा ने 37 रन बनाकर इतिहास रचा था.
6
पटेल ने ओवर में एक नो बॉल सहित 7 गेंद फेंकीं. जड़ेजा ने इस ओवर में 5 छक्के, एक चौका लगाए और एक गेंद पर 2 रन आए थे.