IPL के दोबारा शुरू होने से पहले देखिए प्लेऑफ का समीकरण, किन टीमों की अभी उम्मीद बाकी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था. अब दोनों ही देशों के बीच सीजफायर को लेकर हुए समझौते के बाद एक बार फिर आईपीएल 2025 शुरू होने वाला है. 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होगा, जहां टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच खेले जाएंगे.
आईपीएल 2025 में कुल 17 मैच बचे हैं. जिसमें से 13 लीग मुकाबले हैं. वहीं बाकी बचे चार प्लेऑफ्स के मैच हैं. सभी लीग के मुकाबलों के लिए वेन्यू की घोषणा हो गई है. वहीं प्लेऑफ्स किस मैदान में खेले जाएंगे. इसकी घोषणा बाद में होगी.
आईपीएल 2025 में बाकी बचे लीग मैच दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में होंगे. 17 मई को जब टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु में होगा.
आईपीएल 2025 से अब तक तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं. वो तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हैं. वहीं बाकी बची सात टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस चल रही है. अब तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में जगह तय नहीं किया है.
गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. वहीं आरसीबी 11 मैचों में 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. पंजाब किंग्स 11 मैचों में 15 अंक के साथ तीसरे, मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. इन्हीं सात टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ मची हुई है. बता दें कि टूर्नामेंट का क्वालीफायर 1 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा. वहीं क्वीलीफायर 2, 1 जून को होगा. जबकि फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा.