IPL 2025 Mega Auction: ऑक्शन में इन चार खिलाड़ियों पर पैसा लुटा सकती है RCB, डिविलियर्स ने दिया सुझाव
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा. इसको लेकर सभी टीमों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उसने विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
आरसीबी को डिविलियर्स ने दिलचस्प सुझाव दिया है. उन्होंने चार खिलाड़ियों को खरीदने की सलाह दी है. इसमें पहला नाम युजवेंद्र चहल का है. चहल आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं.
डिविलियर्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कगीसो रबाडा का नाम भी लिया है. रबाडा का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को भी खरीदने की सलाह दी है. अश्विन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर धमाल मचा चुके हैं.
आरसीबी को भुवनेश्वर कुमार का भी सजेशन मिला है. भुवी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए घातक गेंदबाजी कर चुके हैं.
चहल और अश्विन की बात करें तो वे राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.