IPL 2025 Siraj: RCB में सिराज के नाम पर हुई सबसे ज्यादा चर्चा, जानें फिर क्यों नहीं किया रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. टीम ने इसमें एक हैरान करने वाला फैसला लिया. मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया गया है. सिराज को क्यों रिटेन नहीं किया गया, इसको लेकर आरसीबी की तरफ से प्रतिक्रिया आ गई है.
आरसीबी ने के हेड कोच एंडी फ्लावर ने सिराज को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि इसको लेकर सभी को आश्चर्य हुआ होगा कि सिराज को रिटेन नहीं किया गया है. उनका इंटरनेशनल करियर सफल रहा है. लेकिन हम आरसीबी में फास्ट बॉलिंग के लिए स्पेशल स्किल की तलाश में हैं.''
आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट ने भी सिराज पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, संभवत: रिटेंशन के दौरान सिराज के नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. उन्हें रिलीज करें या रिटेन, इसको लेकर काफी चर्चा हुई. लेकिन हमने विशेष कारणों से सिराज को न रिटेन करने का फैसला किया है.
आरसीबी ने विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. यश दयाल को लेकर फ्रेंचाइजी काफी प्रभावित है.
अगर सिराज का अब तक प्रदर्शन देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 93 मैच खेले हैं. इस दौरान 93 विकेट झटके हैं. सिराज के लिए आईपीएल 2024 भी काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट झटके थे.
आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन नहीं किया है. रिटेंशन लिस्ट आने से पहले इन दोनों नामों की भी काफी चर्चा हुई थी.