IN PICS: इन 7 खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में सभी टीमें लगाएंगी बोली? मिल सकती है 25 करोड़ से ज्यादा रकम
आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें 24.75 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन 2025 के ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की संभावना है.
SRH से रीलीज किए गए वाशिंगटन सुंदर पर भी बाकी टीमों की निगाहें हैं. सुंदर का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. ऐसे में उन पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है.
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे श्रेयर अय्यर को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. हालांकि, सफल कप्तान के तौर पर इस बार के ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, टीम की नजर उन पर है और ये संभव है कि इस बार उन पर बड़ी बोली भी लगे.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन की लिस्ट में इस बार राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर भी शामिल हैं. जोस पर इस बार सभी टीमों की निगाहें हैं. उनपर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई जा सकती है.
स्टार विकेटकीपर और आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत पर इस बार बड़ी बोली लगाई जा सकती है. ऋषभ ने आईपीएल में 111 मैचों में 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के दमदार खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मार्को जानसेन इस बार ऑक्शन में पहुंचे हैं. हालिया फॉर्म को देखते हुए मार्को पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बोली लगाई जा सकती है.