Photos: 'फास्ट टैग या स्लो टैग', जाम में फंसे शार्दुल ठाकुर का सिस्टम पर तंज
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले और इस दौरान 5 विकेट लिए. शार्दुल ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिले.
दरअसल शार्दुल अपनी कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान वे हाईवे पर जाम में फंस गए. यह जाम टोल की वजह से लगा हुआ था.
शार्दुल फास्ट टैग को लेकर तंज कस दिया. उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ''फास्ट टैग या स्लो टैग''
शार्दुल की इस पोस्ट पर दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिले. उन्हें कई यूजर्स ने ट्रोल भी कर दिया. एक यूजर ने लिखा, आपकी बॉलिंग की तरह स्लो.
शार्दुल की पोस्ट पर शिवम नाम के एक यूजर ने लिखा, ''धोनी की 2019 की सेमीफाइनल इनिंग्स से कम स्लो होगा.''
बता दें कि शार्दुल आईपीएल में अभी तक 95 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 94 विकेट लिए हैं. शार्दुल का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.