IPL 2024 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे बिखेरेंगे जलवा, देखें परफॉर्म करने वाले स्टार्स की लिस्ट
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का ओपनर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा, जहां मुकाबले की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा.
सेरेमनी को लेकर आईपीएल की ओर से आधिकारिक तौर पर सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और दिग्गज सिंगर एआर रहमान भी शामिल हैं.
चेपॉक स्टेडियम में होने वाली सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी. सेरेमनी को जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
आईपीएल की ओर से ओपनिंग सेरेमनी के लिए जारी कई सेलिब्रिटी की लिस्ट में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सिंगर सोनू निगम और एआर रहमान का नाम शामिल है. इसके अलावा स्वीडिश डीजे एक्सवेल भी नज़र आएंगे.
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीज़न की ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना जैसी एक्ट्रेसेस नज़र आई थीं, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से फैंस का मनोरंजन किया था. इसके अलावा मशहूर गायक अरिजीत सिंह भी दिखाई दिए थे.