IPL 2024: तीन खिलाड़ियों पर खर्च हुए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए, IPL टीमों को कितना मिलेगा फायदा?
आईपीएल 2024 का आगाज होने में बहुत ही कम समय बचा है. इस बार टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों पर फैंस की खास निगाहें होंगी. ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क सबसे ज्यादा महंगे बिके थे. अगर स्टार्क के साथ दो और खिलाड़ियों को जोड़ लें तो इन तीनों पर टीमों ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये परफॉर्म कैसा करते हैं.
स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी भारी दांव लगाया था. लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मार ली थी.
आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस रहे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपए थे. लेकिन हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
कमिंस के परफॉर्मेंस को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 57 विकेट लिए हैं. कमिंस आईपीएल के 42 मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं. कमिंस ने इस टूर्नामेंट में 379 रन भी बनाए हैं.
इस बार ऑक्शन में डेरिल मिशेल तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. मिशेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थे. लेकिन सीएसके ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा.
अगर मिशेल के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं. इस दौरान 33 रन बनाए हैं. मिशेल ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब वे एक बार फिर से मैदान पर दिखाई देंगे. मिशेल का टी20 इंटरनेशनल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 63 मैचों में 1260 रन बना चुके हैं. इस दौरान 7 अर्धशतक लगाए हैं.