Rohit Sharma's Party: रोहित शर्मा की पार्टी में नजर आए मुंबई इंडियंस के सितारे, रितिका ने खूबसूरत ड्रेस से लूटी महफिल
रोहित शर्मा ने बीते दिनों मुंबई की एक होटल में पार्टी दी. इस पार्टी में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड के लगभग सभी खिलाड़ी नजर आए.
रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया. रितिका ग्रीन एंड ब्लैक वन पीस में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं.
इस पार्टी में लगभग सभी खिलाड़ी बेहद ही कम्फर्ट स्टाइल के साथ पहुंचे. किसी ने कैजुअल शर्ट पहन रखा था तो किसी ने साधारण राउंड नेक टी-शर्ट के साथ पार्टी में एंट्री की.
बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड भी इस पार्टी में रंग जमाते नजर आए. वह हाफ शर्ट पहने हुए थे. जोफ्रा आर्चर व्हाइट राउंड नेक टी-शर्ट में नजर आए.
IPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करने वाले हरभजन सिंह भी इस पार्टी में नजर आए. उन्होंने ब्लैक ओवरसाइज टी-शर्ट पहन रखी थी.
इस पार्टी में मुंबई इंडियंस का पूरा कोचिंग स्टाफ मौजूद था. पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी यहां दिखाई दिए.
मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने फूल ब्लैक ड्रेस के साथ पार्टी में शिरकत की. अन्य भारतीय खिलाड़ियों का भी स्टाइल दिलचस्प नजर आया.
मुंबई इंडियंस के विदेशी खिलाड़ियों का अटायर भी लुभावना रहा. कोई प्लेन शर्ट और टी-शर्ट में नजर आया तो किसी ने कलरफूल शर्ट पहन रखी थी.