LSG vs MI: एलिमिनेटर मैच से बाहर होने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? पढ़िए
आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को मात देते हुए सीधे फाइनल में अपनी जगह को बना लिया है.
अब इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला 24 मई की शाम को 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा. जबकि हार का सामना करने वाली टीम का सफर इस सीजन में यहीं पर समाप्त हो जाएगा.
एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ 50 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं क्वालीफायर 2 से बाहर होने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जायेंगे.
आईपीएल के इस सीजन में टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी में काफी ज्यादा इजाफा भी देखने को मिला है. इस सीजन की विजेता टीम को पुरस्कार राशि के तौर पर कुल 20 करोड़ रुपए दिए जायेंगे. जबकि उपविजेता टीम तो 13 करोड़ रुपए मिलेंगे.
आईपीएल के इस सीजन में अन्य पुरस्कारों में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपए दिए जायेंगे. इसके अलावा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को भी 12 लाख रुपए दिए जायेंगे.