In Pics: शादी से पहले पिता बनने वाले हार्दिक पांड्या की कैसे हुई थी वाइफ नताशा से पहली मुलाकात? जानिए GT कप्तान की दिलचस्प लव स्टोरी
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से दोबारा शादी की थी. हार्दिक और नताशा ने पहली बार कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन इस बार उन्होंने पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी की.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक पहली बार कहां और कैसे मिले थे? अगर नहीं, तो हम आपको बताएंगे. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी, हार्दिक ने खुद इस बात का खुलासा किया था. नताशा पहली मुलाकात में हार्दिक को नहीं पहचान पाई थीं.
एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने बताया था, “वो पहली बार नताशा से एक नाइट क्लब में मिले थे. पहली मुलाकात में नताशा उन्हें पहचान नहीं पाई थीं.” हार्दिक ने बताया कि पहली बार उसके लिए मैं कैप लगाए और चेन पहने हुए एक विचित्र सा लड़का था.
बता दें कि दोनों ने इसी साल यानी 14 फरवरी (2023) को दोबारा शादी की थी. वहीं अगर नताशा स्टेनकोविक की बात की जाएग तो वो पेशे से एक मॉडल और डांसर हैं. नताशा टीवी शो ‘बिग बॉस सीज़न-8’ का भी हिस्सा रहे चुकी हैं.
नताशा मूल रूप से सार्बिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई सार्बिया में ही पूरी की है. नाताशा कई हिंदी फिल्मों में आयटम डांस कर चुकी हैं. नताशा और हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है. बेटे का जन्म 30 जुलाई, 2020 को हुआ था.
गौरलतब है कि IPL 2023 में गुजरात टाइंटस की कप्तानी कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और पहले सीज़न में टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.