IPL: मुंबई से पहले ये टीमें हार चुकी हैं अपने शुरुआती 6 मैच, जानिए कब-कब हुआ है ऐसा
आईपीएल 2022 में शनिवार को लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मुंबई की इस सीजन में ये लगातार छठी हार है. इस हार के साथ ही मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं.
आईपीएल इतिहास की मुंबई सबसे सफल टीम है, जिसके नाम 5 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन अब मुंबई के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. मुंबई की टीम पहली बार लगातार छह मुकाबले हारी है. साल 2015 में टीम चार मुकाबले हारी थे, लेकिन इसके बाद बढ़िया वापसी की थी और आईपीएल का खिताब जीता था.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है और रोहित का बल्ला भी अब तक नहीं चला है. इसके अलावा टीम के अधिकतर गेंदबाज और बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं. इसकी वजह से टीम का सफर खराब रहा.
आईपीएल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी टीम को टूर्नामेंट में अपने लगातार छह मुकाबले गंवाने पड़े हों. इससे पहले भी आरसीबी और दिल्ली की टीमें लगातार छह मुकाबले हार चुकी हैं. तब यह दोनों टीमें टूर्नामेंट में सबसे पीछे रही थीं.
आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2013 में दिल्ली की टीम को टूर्नामेंट में खराब दौर से गुजरना पड़ा और टीम ने अपने शुरुआती छह मुकाबले गंवा दिए थे. इसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई और टूर्नामेंट में सबसे पीछे रह गई थी. यह आईपीएल में ऐसा पहला मौका था.
साल 2019 में आरसीबी को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था. उस वक्त विराट कोहली टीम के कप्तान थे और टीम को शुरुआती छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. (सभी फोटो- iplt20.com)