IPL 2022: KKR vs RCB मैच की कुछ खास झलकियां और बड़ी बातें..
IPL 2022 में टॉस बड़ी भूमिका निभा रहा है. अब तक मुंबई के तीनों स्टेडियमों में हुए IPL मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने ही मैच भी जीता है. ऐसे में इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर आधी लड़ाई वैसे ही जीत ली थी.
KKR के शीर्ष सात बल्लेबाज में से एक भी 15 रन तक नहीं पहुंच पाया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन आठवें क्रम के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (25) और दसवें नंबर के बल्लेबाज उमेश यादव (18) ने बनाए.
RCB की ओर से वानिंदु हसारंगा ने चार ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट झटके. वह इस मुकाबले के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
RCB की ओर से हर्षल पटेल ने शानदार इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में औसतन 2.75 रन प्रति ओवर के हिसाब से महज 11 दिए. हर्षल को 2 विकेट भी मिले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम एक वक्त 17 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान देकर टीम को मैच में वापसी कराई.
KKR के गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की. उमेश यादव ने चार ओवर में महज 16 रन देकर 2 विकेट लिए और टिम साउदी ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सुनील नरेन ने भी चार ओवर में महज 12 रन खर्च कर एक विकेट निकाला.
RCB को 129 रन के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में आखिरी ओवर तक जाना पड़ा. टीम को दिनेश कार्तिक (14) और हर्षल पटेल (10) ने 9 गेंदों में 21 रन की साझेदारी कर मैच जिताया.