IPL 2022: कार्तिक की विस्फोटक पारी से लेकर नवदीप के कैच तक, बंगलौर-राजस्थान के मैच की यादगार तस्वीरें
बंगलौर के लिए दिनेश कार्तिक एक बार फिर से संकटमोचक की भूमिका में नजर आए और उन्होंने मात्र 23 गेंदों में 44 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)
बोल्ट की गेंद पर नवदीप सैनी ने रदरफोर्ड का शानदार कैच लिया. ये कैच देख कर फैंस भी दंग रह गए थे. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)
संजू सैमसन एक बार फिर से हसरंगा के आगे बेबस नजर आए. हसरंगा ने पिछली 5 पारियों में चार बार उन्हें आउट किया है. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)
बटलर बंगलौर के खिलाफ भी फॉर्म में दिखे. इस दौरान उन्होंने 70 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 सिक्स भी लगाए. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)
बंगलौर के खिलाफ हेटमेयर और बटलर ने बीच 51 गेंदों में 83 रनों की नाबाद साझेदारी की. इस साझेदारी की दम पर ही राजस्थान एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल हुआ. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)
iRCB के खिलाफ खेल रहे चहल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने दो विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को भी आउट किया. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)
इससे पहले 170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बंगलौर की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान फाफ डू प्लेसिस और अनुज रावत ने अर्धशतकीय साझेदारी की.(फोटो क्रेडिट: आईपीएल सोशल मीडिया)