RCB Unbox Event में दिखा हर्षल पटेल का जलवा, दमदार बॉलिंग के बाद गिटार बजाकर फैंस को बनाया दीवाना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के 2 अहम पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 26 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक Unbox Event का आयोजन किया, जिसमें टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का एक अलग ही रूप देखने को मिला.
इस Unbox Event के दौरान हर्षल पटेल को गिटार के साथ परफॉर्म करते हुए देखा गया, जिसमें वह इवेंट को लेकर आयोजित किए गए प्रोग्राम में बाकी परफॉर्मेंस के साथ दिखाई दिए.
आरसीबी के इस इवेंट से पहले टीम का प्रैक्टिस सेशन भी देखने को मिला जिसमें सभी अहम खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए. विराट कोहली से लेकर ग्लेन मैक्सवेल सभी ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.
आरसीबी की टीम आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरेगी. करीब 3 साल के बाद आरसीबी की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने मुकाबले खेलेगी.
इस बार सभी की नजरें विराट कोहली पर फिर से रहने वाली हैं, जिसमें पिछले सीजन भले ही उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हो लेकिन इस बार कोहली पहले ही फॉर्म में दिख रहे हैं और इसका लाभ आरसीबी को जरूर मिलेगा.
आरसीबी की टीम ने पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह तो बनाई थी, लेकिन उन्हें दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.