हरभजन ने आमिर खान और इरफान पठान के साथ शेयर की ये तस्वीरें, बोले- कप्तान के साथ एक बार फिर लगान
ABP Live | 23 May 2022 09:41 PM (IST)
1
आमिर खान की मूवी हमेशा एक इवेंट की तरफ होती है. इसी लड़ी में वो समय अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा का प्रमोशन कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: हरभजन सिंह)
2
इस फिल्म के प्रमोशन में वो स्टार स्पोर्ट्स के शो पर नजर आए. इस दौरान उनके साथ शो में हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान और जतिन सप्रू भी नजर आए. (फोटो क्रेडिट: हरभजन सिंह)
3
इस दौरान आमिर खान, हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने क्रिकेट को लेकर बात की. (फोटो क्रेडिट: हरभजन सिंह)
4
इस शो के बाद बैकस्टेज की फोटो हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जिसमे उन्होंने लिखा कि कुछ पक रहा है, लगान एक बार फिर विथ कप्तान! (फोटो क्रेडिट: हरभजन सिंह)
5
दरअसल, आमिर खान की मूवी का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल मुकाबले के दौरान लॉन्च किया जाएगा. (फोटो क्रेडिट: हरभजन सिंह)