Delhi Capitals Captain: केएल राहुल नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान? इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को खरीद लिया था. राहुल को टीम ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में थे और टीम के कप्तान भी थे. लेकिन दिल्ली में कप्तानी मिलना मुश्किल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल को मिल सकती है. अक्षर टीम के साथ काफी वक्त से हैं और कई बार ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं.
दिल्ली अक्षर को आईपीएल 2025 के लिए 16.50 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में देगी. अक्षर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ के केएल राहुल को खरीदा था. वहीं लखनऊ ने दिल्ली के ऋषभ पंत को खरीदा. ऋषभ भी दिल्ली के कप्तान थे.
अक्षर आईपीएल में अभी तक कुल 150 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1653 रन बनाए हैं. अक्षर ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने कुल 123 विकेट लिए हैं.
बता दें कि अक्षर ने पिछले आईपीएल सीजन के 14 मैचों में 11 विकेट लिए थे.