DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स का सबसे अमीर खिलाड़ी, बेशुमार दौलत का मालिक, ऐसे होती है कमाई
मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के घातक खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. स्टार्क ने सनराइझर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.
स्टार्क परफॉर्मेंस के साथ-साथ निजी कारणों से भी चर्चा में रहते हैं. अगर दिल्ली के सबसे अमीर खिलाड़ियों की बात करें तो स्टार्क टॉप में शामिल होंगे.
मिचेल स्टार्क क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस से भी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्क की कुल संपत्ति करीब 208 करोड़ रुपए की है.
वे कई ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं. यह उनकी कमाई का अहम जरिया है. स्टार्क का फोर्ड और एसिक्स के साथ एंडोर्समेंट है.
मिचेल स्टार्क ने रियल एस्टेट और भी कई जगह पर निवेश किया है. यहां से भी उनकी अच्छी कमाई होती है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स स्टार्क को सैलरी के तौर पर 11.75 करोड़ रुपए देती है. वे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.