IPL 2026 से पहले इन 6 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी चेन्नई सुपर किंग्स? अगले साल दिखेगी बिल्कुल नई टीम!
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है. चेन्नई ने अब तक 13 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं. इस साल खराब प्रदर्शन के बाद अब चेन्नई अगले सीजन से पहले रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे सहित 6 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
रचिन को इस साल 8 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान वो सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए. इसके बाद से उन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन किया. रचिन ने इस सीजन में कुल 8 मैचों में 27.29 की औसत और 128.19 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए.
कॉन्वे जो पिछले कुछ सीजन से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे. इस सीजन में वो कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 5 मैचों में 20.8 की औसत और 123.81 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.
राहुल त्रिपाठी को इस सीजन में 5 बार खेलने का मौका मिला. लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. 5 मैचों में उन्होंने 11 की औसत और 96.50 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए. ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने इस सीजन में 3 मैच खेले. इस दौरान बल्लेबाजी में उन्होंने 15 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली.
दीपक हुड्डा के लिए ये सीजन बहुत ही खराब रहा. हुड्डा ने 6 मैचों में 6.2 की औसत और 75.61 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 31 रन बनाए. वहीं विजय शंकर ने इस सीजन में 6 मैचों में लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए.
चेन्नई की टीम अगले सीजन से पहले शायद इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. वहीं इनकी जगह मिनी ऑक्शन में कुछ नए युवा खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.