IPL 2025: डिफेंड करते हुए एक भी मैच नहीं जीत पाई चेन्नई, धोनी की कप्तानी में 'शर्मनाक' आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी, इस साल टीम के लिए अपनी कप्तानी का जादू नहीं चला पाए. इस सीजन में उनकी कप्तानी में चेन्नई एक बार भी डिफेंड करते हुए मैच नहीं जीत पाई.
टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 5 मैच के बाद चोट के चलते बाहर हुए. इसके बाद टीम की कप्तानी धोनी के हाथों सौंपी गई. चेन्नई और उनके फैंस को उम्मीद थी कि धोनी कप्तानी में कमाल कर टीम की काया पलट कर देंगे.
धोनी को कप्तानी मिलने से पहले टीम 5 मैचों में से चार मैच गंवा चुकी थी. वो 9वें पायदान पर थे. सभी को उम्मीद थी कि धोनी की कप्तानी में टीम अच्छा करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. धोनी कप्तान के रूप में इस सीजन में फैंस के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.
धोनी ने इस सीजन में 8 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से उन्हें सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. धोनी इस सीजन में डिफेंड करते हुए भी अपनी कप्तानी का जादू नहीं चला पाए. रनों को डिफेंड करते हुए उनकी कप्तानी में टीम ने 5 में से 5 मुकाबले गंवा दिए.
धोनी ने कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को निराश किया. धोनी ने 13 मैचों में 24.15 की औसत 196 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.18 का रहा.
चेन्नई पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. चेन्नई ने 13 मैचों में से सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं. जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वो प्वाइंट्स टेबल पर 10वें पायदान पर हैं. उनका आखिरी मैच 25 मई को गुजरात टाइटंस से है.