IPL 2022: लीग स्टेज में सुनील नरेन ने की सबसे ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी, टॉप-5 में तीन भारतीय युवा शामिल
IPL 2022 में सबसे बेहतर बॉलिंग इकनॉमी के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन पहले नंबर पर हैं. लीग स्टेज में उन्होंने प्रति ओवर महज 5.57 रन औसतन खर्च किए. उन्होंने 14 मैचों में 56 ओवर किए और केवल 312 रन खर्च किए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के युवा गेंदबाज साईं किशोर यहां दूसरे नंबर पर हैं. साईं किशोर ने 3 मैचों में 10 ओवर किए और 58 रन खर्च दिए. इनका इकनॉमी रेट 5.80 का रहा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान हैं. मोहसिन ने 8 मैचों के 29 ओवर में 152 रन दिए. यानी इनका बॉलिंग इकनॉमी 5.93 रहा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महज 2 मैच खेलने वाले प्रशांत सोलंकी सबसे बेस्ट बॉलिंग इकनॉमी वाली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 ओवर में 38 रन दिए यानी प्रति ओवर महज 6.33 रन खर्च किए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डेविड विली का इस सीजन में बॉलिंग इकनॉमी 6.54 है. इस इंग्लिश गेंदबाज ने 11 ओवर में 72 रन दिए. यह सबसे ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी करने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)