IPL 2022: लीग स्टेज में शिमरोन हेटमायर का बल्लेबाजी औसत रहा सबसे ज्यादा, टॉप-5 में शामिल हैं ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं. हेटमायर अब तक प्रति मैच 59.40 की औसत से रन बनाए हैं. 12 पारियों में वह 7 बार नाबाद रहते हुए 297 रन बना चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
RCB के दिनेश कार्तिक इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने इस IPL में अब तक 14 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 287 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 57.40 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मिलर 54.43 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़ रहे हैं. वह अब तक 14 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 381 रन बना चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 48.82 की बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं. वह अब तक 14 पारियों में 537 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं.(फोटो सोर्स: iplt20.com)
राजस्थान रॉयल्स की रन मशीन जोस बटलर इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. IPL के इस सीजन में बटलर का बल्लेबाजी औसत 48.38 है. वह 14 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 629 रन जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)