Photos: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चहल, बटलर और अश्विन की वाइफ आईं नजर, धनश्री के बिंदास लुक ने खींचा फैंस का ध्यान
ABP Live | 16 May 2022 11:01 PM (IST)
1
राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ की और मजबूती से कदम बढ़ा दिया है. उन्होंने लखनऊ को 24 रनों से मात दे दी दी है. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया
2
इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ियों का परिवार मैदान पर नजर आया और वो टीम का सपोर्ट कर रहे थे. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
3
इस मैच में चहल की वाइफ धनश्री पिंक ड्रेस में नजर आ रही थी. वो इस मैच में राजस्थान को लगातार चीयर कर रही थी. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
4
अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण भी अपने बच्चों के साथ मैदान में नजर आई. इस मैच में अश्विन ने एक विकेट हासिल किया था. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)
5
इसके अलावा बटलर की वाइफ लूसी में नजर आई. हालांकि बटलर इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और जल्द ही आउट हो गए थे. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल/सोशल मीडिया)