Photos: बेहद खूबसूरत हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लोरा, आप भी देख कर हो जाएंगे दीवाने
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इस बार आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. लेकिन उनकी वाइफ जेसिम लोरा (Jassym Lora) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो क्रेडिट: जेसिम लोरा/इंस्टाग्राम)
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर जेसिम लोरा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 60 हजार से भी ज्यादा है. (फोटो क्रेडिट: जेसिम लोरा/इंस्टाग्राम)
वो एक मॉडल हैं. रसेल और उन्होंने साल 2014 में सगाई की थी. (फोटो क्रेडिट: जेसिम लोरा/इंस्टाग्राम)
इसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी. जिसके बाद ये दोनों आईपीएल मैचों के दौरान भी साथ में ही देखे जाते हैं. (फोटो क्रेडिट: जेसिम लोरा/इंस्टाग्राम)
जेसिम लोरा शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं. (फोटो क्रेडिट: जेसिम लोरा/इंस्टाग्राम)
शादी के 4 साल बाद आंद्रे रसेल पिता बने थे. रसेल और उनकी पति ने अपनी बेटी का नाम आलिया रसेल रखा है. (फोटो क्रेडिट: जेसिम लोरा/इंस्टाग्राम)