IPL 2025: कोलकाता के बाद इस शहर में IPL की ओपनिंग सेरेमनी, फिर से लगेगा बॉलीवुड का तड़का; 2 बहुत बड़े स्टार करेंगे शिरकत
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया था. मैच से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. अब सोमवार को विशाखापट्टनम में एक और सेरेमनी का आयोजन होने वाला है. जहां दो बॉलीवुड के बड़े स्टार परफॉर्म करेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 24 मार्च यानी सोमवार को मैच खेला जाएगा. मैच की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. इससे पहले 6:30 बजे विशाखापट्टनम मैदान में बॉलीवुड के दो बहुत बड़े सिंगर अपने सिंगिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
फैंस जिन्हें गाने सुनने का बहुत शौक है. उनके लिए यह एक बेहतरीन अनुभव होगा. जब बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नीति मोहन अपने एक से एक बेहतरीन गाने गाकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगी.
नीति के जबरदस्त सिंगिंग परफॉर्मेंस के बाद स्टेज पर दर्शकों को सिद्धार्थ महादेवन की सिंगिंग का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. जो भी फैंस मैदान पर मौजूद होंगे उनके लिए यह एक बेहतरीन पल होगा.
इससे पहले 22 मार्च को मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तीन जबरदस्त कलाकार ने परफॉर्म किया था. साथ ही किंग शाहरुख खान ने भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होकर दर्शकों का मनोरंजन किया था.
मैच से पहले करण औजला और श्रेया घोषाल ने अपनी सिंगिंग और दिशा पाटनी ने अपने जबरदस्त डांस से ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा दिया था.