Photos: सानिया मिर्जा की लाइफ से जुड़ा दिलचस्प फैक्ट, जानें Mohammad Azharuddin से क्या है कनेक्शन
सानिया मिर्जा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सानिया मिर्जा अपनी छोटी बहन अनम मिर्जा के साथ हज के लिए गई हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम इमरान मिर्जा है. वे पेशे से एक खेल पत्रकार हैं. उनकी माँ का नाम नसीमा मिर्जा है. नसीमा एक प्रिंटिंग बिजनेस में काम करती थीं.
सानिया मिर्जा की एक छोटी बहन अनम मिर्जा हैं. अनम मिर्जा ने साल 2019 में मोहम्मद असदुद्दीन से शादी की थी. मोहम्मद असदुद्दीन एक भारतीय क्रिकेटर हैं. मोहम्मद असदुद्दीन के पिता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं.
सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी. 30 अक्टूबर 2018 को दोनों माता-पिता बने. उनके बेटे का नाम इजहान मिर्जा है.
लेकिन जनवरी 2024 में शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली. जिसके बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया. सानिया अब अपने परिवार के साथ भारत में रहती हैं. उनका बेटा इजहान भी उनके साथ रहता है.
सानिया मिर्जा ने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्हें डॉ. एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई से डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि भी मिली है.