इंसानों के बीच छुपकर रह रहे हैं एलियंस, इस यूनिवर्सिटी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एलियंस है या नहीं इस बात को लेकर कई दावे किए जा चुके हैं. दुनिया के तमाम देशों में इस बात को लेकर बहुत सी रिर्सच की जा रही है.
हाल ही में एलियंस को लेकर अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक ऐसी रिसर्च सामने आई है. जिसे जानकर आप काफी हैरान रह जाएंगे. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एलियंस पर रिसर्च कर रहे शोधकर्ताओं के मुताबिक एलियंस इंसानों के बीच छुपाकर रह रहे हो सकते हैं.
स्टडी के अनुसार क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल चार तरीकों से मौजूद हो सकते हैं . इसमें ऐसे एलियन हो सकते हैं. जो एडवांस ह्यूमन टेक्नोलॉजी के तौर पर बहुत पहले रहा करते थे. जो लगभग बहुत पहले खत्म हो चुके थे लेकिन उनके कुछ अंश आज भी मौजूद हैं.
तो वहीं दूसरा रूप एडवांस्ड तौर पर विकसित जानवरों का हो सकता है. जो जमीन के नीचे या फिर बंदरों की तरह रह रहे हों. जो किसी बुद्धिमान डायनासोर के वंशज हो सकते हैं.
तीसरी फॉर्म में बताया गया है कि यह ब्रह्मांड में भविष्य से कहीं आए होंगे और चंद्रमा या पृथ्वी में कहीं छुप कर रह रहे होंगे. चौथे फॉर्म में बात की गई है परियों की अप्सराओं की. जो इंसानों की तरह ही जादुई ताकतों के साथ इसी दुनिया में कहीं रहती होंगी.
बता दें शोधकर्ताओं ने इस बात को लेकर यह भी स्पष्ट किया है कि बहुत से वैज्ञानिक उनकी इस स्टडी को लेकर सहमत नहीं होंगे. वहीं अभी शोधकर्ताओं की इस स्टडी को लेकर रिव्यू होना बाकी है यह स्टडी प्रकाशित नहीं की गई है.