Year Ender 2023: टीम इंडिया के लिए शादियों का साल रहा 2023, इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल रचाई शादी
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से शादी की थी. आथिया बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी, 2023 को मिताली पारुलकर से शादी रचाई थी. शादी से पहले शार्दुल ने 2021 में सगाई की थी.
भारतीय टीम के उबरते हुए बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने 3 जून, 2023 को उत्कर्षा पवार से शादी की थी. उत्कर्षा भी एक क्रिकेटर हैं, जो महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं.
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने 08 जून, 2023 को रचना से शादी की थी. कृष्णा जिस वक़्त इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, तभी उन्होंने शादी की थी.
भारतीय पेसर मुकेश कुमार ने हाल ही में 28 नवंबर को शादी की थी. मुकेश ने दिव्या सिंह से शादी की.
लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने 24 नवंबर, 2023 को शादी की थी. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना से शादी रचाई थी.
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से 27 जनवरी, 2023 को शादी की थी. दोनों ने वड़ौदरा में शादी की थी.