WWC के इतिहास में पहली बार लगातार 4 मैच जीता भारत
दीप्ति शर्मा (78) और कप्तान मिताली राज (53) की दमदार बल्लेबाजी के बाद अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को डर्बी के काउंटी मैदान पर हुए आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में श्रीलंका को 16 रनों से मात दे दी.
विश्व कप में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है और वह अंकतालिका में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है. दीप्ति शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बेहतरीन योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 232 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 216 रनों पर सीमित रखा.
महिला विश्वकप 2017 में टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के नाम जुड़ गया है.
विश्वकप में खेलते हुए 39 सालों के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम ने लगातार 4 मुकाबले जीते हैं.
इस जीत के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग पक्की हो गई हैं. हालांकि अब भी भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीमों से मुकाबला खेलना है.