धोनी के नाम दर्ज हुआ बल्लेबाजी में नाबाद रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम के लिए जीत आसान नहीं रहा. एक समय टीम इंडिया 131 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे.
लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार की रिकॉर्ड साझेदारी से आखिरी में टीम इंडिया जीत दर्ज में सफल हो गई.
इस मैच में धोनी ने 45 जबकि भुवनेश्वर कुमार 53 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे.
इस नाबाद पारी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 120 बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम था.
अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के नाक में दम करने वाले मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के दौरान 119 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं.
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज शॉन पोलक तीसरे नंबर हैं, पोलक 113 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं.