WT20: भारतीयों और पाकिस्तानियों से मिलकर बनी है ओमान की टीम!
वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर्स के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड की टीम को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली ओमान की टीम का तालमेल और कहानी हर भारतीय और पाकिस्तानी फैन को गर्व कराएगी. पहले मुकाबले में ओमान ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की.
साल 1947 में आज़ादी के बाद हुए भारत-पाक के बीच बंटवारा हो गया लेकिन इन दोनों मुल्कों के कुछ लोग अब एक मुल्क के झंडे तले एक होकर क्रिकेट खेल रहे हैं और वो देश है ओमान. ओमान की टीम पहली बार वर्ल्ड टी20 का हिस्सा बनी है और पहली बार में ही उसने अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. आइये अब आपको बताते हैं कैसे?
ओमान के कप्तान सुल्तान अहमद, उप-कप्तान आमिर कालिम, अदनान इलियास, अमिर अली, बिलाल खान, ख्वर अली, मेहरान खान, ज़ीशान सिद्दकी, आकिब सुलेहरी, मोहम्मद नदीम पाकिस्तान से आते हैं. जबकि पहले टी20 मुकाबले में 3 विकेट झटक विरोधियों कि धज्जियां उड़ाने में अहम रोल निभाने वाले मुनीस अंसारी हिन्हुस्तान के एमपी में सिहोर के रहने वाले हैं.
मुनीस के अलावा, पहले मैच में महत्वपूर्ण 24 रन बनाने वाले जतिंदर सिंह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है, वहीं मुंबई के वैभव वाटेगांवकर, गुजरात के राजेशकुमार रनपुरा और अजय लालचेटा भी ओमान टीम के सदस्य हैं. वहीं केरल से अरून पाउलोसे भी ओमान टीम के लिए पाकिस्तानी मूल के लोगों के साथ वर्ल्ट टी20 का हिस्सा है.
भारतीय मूल के इन सभी खिलाड़ियों में मुनीस की कहानी बेहद दिलचस्प है. एक ईवेंट के दौरान मुनीस ने अपनी गेंदबाजी से हरभजन सिंह का बैट तोड़ दिया था. यहीं से वे चर्चा में आए थे, लेकिन भारत में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद वो ओमान चले गए. एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मुनीस ने बताया. 2006 में भारत और साउथ अफ्रिका के बीच मुंबई में मैच होने वाला था. उसके लिए भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस कर रही थी जिसमें एक कांटेस्ट के जरिए मुनीस को राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज़ों को गेंदबाजी करने का मौका मिला. तब उन्होनें नेट्स में सचिन को बोल्ड भी किया था.
दिलचस्प ये होगा कि ओमान की टीम वर्ल्ड टी20 के दूसरे ग्रुप में पहुंचे और उसका सामना भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों से हो जिसमें खुद उसका देश उनके सामने होगा.