वार्नर ही नहीं ये स्टार भी है कल की जीत का हीरो!
आईपीएल सीजन 9 के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात लायंस के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया.
इस जीत के हिरो रहे डेविड वार्नर ने 58 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन पारी खेल कर अपनी टीम को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया.
लेकिन वार्नर के अलावा एक और खिलाड़ी था जिसने इस जीत में अहम भुमिका अदा की जिसकी वजह हैदराबाद की टीम ने गुजरात लायंस को 162 रन पर रोकने में कामयाब रही.
मैच के पंद्रवें ओवर में गेंद सरन को थमाई गई. सरन के दूसरी बॉल पर एरॉन फिंच ने एक शानदार शॉट खेला जो सिधे बॉउंड्री से बाहर जाते दिखाई पर रहा था.
बॉउंड्री रोप पर खड़े हैदराबाद के बेन कटिंग ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए उस गेंद को रोकने में कामयाब रहे और अपने टीम के लिए उपयोगी 5 रन बचा लिए.5
बेन कटिंग के इस शानदार फील्डिंग को देखकर स्टेडियम में मौजुद सभी लोग चकित रह गए.
कटिंग की गर्लफेंड एरीन हॉलेंड ने भी ट्विटर पर उनकी शानदार फील्डिंग की जमकर तारीफ की.