Photos: लग्जरी, पॉवर और सेफ्टी का कॉम्बीनेशन है अजिंक्य रहाणे की नई SUV, फीचर्स और कीमत जान उड़ जाएंगे होश
अजिंक्य रहाणे ने अपने कार कलेक्शन में इज़ाफा किया है. इस बार उन्होंने ऐसी शानदार SUV खरीदी है, जो लग्जरी, पॉवर और सेफ्टी का ज़बरदस्त कॉम्बीनेशन है.
रहाणे ने मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 (Maybach GLS) को अपनी गैराज में शामिल किया है. कार की डिलिवरी लेते हुए रहाणे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
भारतीय बैटर ने पोलर व्हाइट कलर में कार को खरीदा है. डिलिवरी लेते वक़्त रहाणे के साथ उनकी पत्नी राधिका भी नज़र आईं.
वहीं कार की कीमत की बात करें तो उसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.88 करोड़ रूपये है. अब बात करते हैं कार के कुछ खास फीचर्स की. तो कार में सनरूफ, मसाज, वेंटिलेशन, रिक्लाइनिंग सीटें, रेफ्रिजरेटर और फोल्डिंग टेबल मिलता है.
फिर सेफ्टी के लिहाज से कार 8 एयरबैग, ABS, लेन कीप असिस्ट, एक्टिव ब्रेक, स्टीयरिंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनीटर और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ लैस है.
सेफ्टी और लग्जरी के अलावा कार के पॉवर की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन आता है, जो 557 हॉर्स पॉवर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है. SUV होने बावजूद भी कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.