WORLD RECORD: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का 'छक्कों' का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान विराट कोहली के शतक और एमएस धोनी की अर्धशतकीय पारी की मदद से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे को 6 विकेट से जीतकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 298 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने लक्ष्य को 49.2 ओवरों में 6 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस मैच में जीत के बाद विराट कोहली और एमएस धोनी के शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स की चर्चा हो रही है. लेकिन इस मुकाबले में ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसने टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दी और इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की. रोहित ने बीते दिन 43 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाए.
इन दो छक्कों के साथ ही रोहित शर्मा किसी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कुल 89 छक्के लगा दिए हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.
इससे पहले किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल का नाम था. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 88 छक्के लगाए हैं.
यानि कि रोहित शर्मा अब किसी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे अधिक छक्के किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं लगाए हैं.