IN PICS: दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी, एक ने तोड़ा था 99 साल का रिकॉर्ड
क्रिकेट में फिटनेस बहुत अहम होती है. अगर आप फिट नहीं है, तो क्रिकेट को भूल ही जाइए. लेकिन हम आपको ऐसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं. एक ने तो वजन के मामले में 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कॉलिन मिलबर्न: लिस्ट की शुरुआत इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कॉलिन मिलबर्न से होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलिन मिलबर्न वजन करीब 114 किलोग्राम था.
अर्जुन रणतुंगा: लिस्ट अगला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन रणतुंगा का वजन करीब 115 किलोग्राम था.
ड्वेन लीवरॉक: फिर बरमूडा के ड्वेन लीवरॉक का नाम इस लिस्ट में दिखाई देता है. लीवरॉक हमेशा ही अपने वजन को लेकर चर्चाओं में रहे. कथित तौर पर ड्वेन लीवरॉक का वनज करीब 127 किलोग्राम था.
वारविक आर्मस्ट्रांग: लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर वारविक आर्मस्ट्रांग का आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वारविक आर्मस्ट्रांग का वजन करीब 133 किलोग्राम था.
रहकीम कॉर्नवाल: फिर लिस्ट में वेस्टइंडीज के मौजूद ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल का नाम आता है. कथित तौर पर रहकीम का वजन करीब 140 किलोग्राम है. रिपोर्ट्स की मानें रहकीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी बने.