IND vs AUS: दोबारा होगा 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल? रोहित शर्मा थे नॉट आउट, ट्रेविस हेड ने छोड़ दिया था कैच? जानें वायरल दावों की सच्चाई
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को खत्म हुए एक महीना बीत चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर यह दावे अभी भी जारी हैं कि यह मुकाबला फिर से कराया जाएगा.
इन दावों के पीछे सिर्फ एक वजह गिनाई जा रही है और वह यह कि फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा का कैच टपका दिया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा.
सोशल मीडिया पर ऐसी ढेरों पोस्ट हैं जिनमें ट्रेविस हेड की इस चीटिंग को भारत के हारने की वजह बताया जा रहा है. इन पोस्ट में यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि अंपायरों की गलती थी कि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, ऐसे में आईसीसी ने इस फाइनल को फिर से कराने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के आउट नहीं होने और ट्रेविस हेड से कैच छूटने के सारे दावे गलत हैं. इस कैच का वास्तविक वीडियो देखने पर हर किसी को यह साफ हो जाएगा. ट्रेविस हेड बड़े स्पष्ट तौर पर यह कैच लपका था.
वर्ल्ड कप फाइनल में खेल के हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही थी. गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी से लेकर रणनीति तक, हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया बेहतर रही थी और यही कारण भी है कि वह चैंपियन बनी.
सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप फाइनल दोबार कराए जाने के सारे दावे झूठे हैं. यह दावे सिर्फ लाइक्स और सब्सक्राइब के लिए हो रहे हैं. न्यूज चैनलों के नाम से कई फर्जी अकाउंट यू-ट्यूब पर होते हैं, जो सिर्फ झूठी खबरें चलाकर अपने व्यूज, लाइक्स और सब्सक्राइब बढ़ाते हैं.