वर्ल्ड कप 2019: बैन के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर क्यों पहले की तरह तेज नहीं खेल पा रहे
सैंड पेपर मामले में बैन झेलने के बाद इस वर्ल्ड कप 2019 में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर पर बड़े बड़े एक्सपर्ट और पत्रकारों की नजर थी जो कुछ लोगों ने ही उनकी बल्लेबाजी को स्कैन किया.
वनडे में वॉर्नर का करियर स्ट्राइक रेट 95 का है तो वहीं बैन से पहले ये 106 था. वर्ल्ड कप ये फिलहाल 71.84 का है. भारत के खिलाफ मैच में वॉर्नर ने 50 डॉट बॉल्स खेली जहां उन्होंने 56 गेंदों पर 84 रन बनाए.
मैच को देखते हुए विराट ने कहा था कि बाउंड्री मारते समय थोड़ी हिचकिचाहट होती थी तो वहीं सचिन का मानना था कि वॉर्नर को मैंने इतना शांत कभी नहीं देखा है. आज उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा था.
वहीं टीम के साथ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का कहना है था कि डेविड का आज अच्छा दिन नहीं था क्योंकि वो अपना विकेट देना नहीं चाहते थे तो वहीं उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की.
बता दें कि अभी फिलहाल तीन मैच ही हुए हैं लेकिन कई लोगों का मानना है कि डेविड वॉर्नर पुराने फॉर्म की तरह नहीं खेल रहे हैं. वो थोड़े डरे और धीमा खेल रेह हैं.
डेविड वॉर्नर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है जहां उनका एवरेज 74 का है. लेकिन यहां चिंता की बात ये नहीं है कि वॉर्नर रन नहीं बना रहे हैं बल्कि सोचने की बात ये है कि वॉर्नर काफी धीमा खेल रहे हैं.