World Cup 2019: विश्व कप में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी
विश्व कप 2019 के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 94 रन से हराकर भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की रेस बाहर हो गई.
इस मुकाबले में पाकिस्तान को कम से कम 308 रनों के बड़े अंतर से जीतने की चुनौती थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज पांचवें स्थान पर रही.
हालांकि इस आखिरी मुकाबले को जीतकर भी पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गई लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया.
शाहीन ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में 35 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए.
इसके साथ ही शाहीन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
विश्व कप के इतिहास में शाहीन सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
शाहीन ने 19 साल 90 दिन की उम्र में विश्व कप में खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.
शाहीन से पहले यह रिकॉर्ड केन्या के कॉलिन ओबुया के नाम था जिन्होंने विश्व कप में 21 साल 212 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे.