World Cup 2019: इंग्लैंड के लिए विश्व कप में शतक लगाने के साथ दो विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जो रूट
विश्व कप 2019 के 19वें मैच में जो रूट के शानदार शतक से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.
इंग्लैंड की टीम की इस टूर्नामेंट में चार मैचों में से यह तीसरी जीत थी. इंग्लैंड को सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसमें उनके 11 चौके भी शामिल रहे.
इसके साथ ही रूट इंग्लैंड के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप के किसी मैच में शतक लगाने के साथ गेंदबाजी में भी दो विकेट भी लिए हों.
रूट ने कल के मैच में पांच ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 27 रन खर्च कर दो विकेट झटके.
रूट से पहले इस तरह का कारनामा विश्व कप में मोइन अली कर चुके हैं.
मोइन अली ने साल 2015 के विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 128 रनों की शतकीय पारी खेलने के साथ 47 रन खर्च कर दो विकेट भी चटकाए थे.