PHOTOS: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पर सकती हैं टीम इंडिया ये खिलाड़ी, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अपने टी20 करियर में कई यादगार पारियां खेल चुकी हैं. सेमीफाइनल मैच में अगर शेफाली का बल्ला चला तो भारत की फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. हालांकि वह अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड 2023 में खास कमाल नहीं कर पाई हैं. लेकिन सेमीफाइनल में वह यादगार पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहु्ंचाना चाहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में स्मृति मंधाना पर काफी कुछ निर्भर करेगा. मौजूदा समय में स्मृति प्रचंड फॉर्म में हैं. वह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बना चुकीं हैं. वैसे इस विश्व कप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाली दूसरी बैटर हैं. स्मृति ने 2 अर्धशतक के साथ अब तक 149 रन बनाए हैं.
हरमनप्रीत कौर को अक्सर बड़े मुकाबलों की खिलाड़ी माना जाता है. साल 2017 के 50 ओवर के विश्व कप सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी. छह साल बाद आज फिर हरमनप्रीत के पास इतिहास दोहराने का मौका है. हालांकि मौजूदा टी20 विश्व कप में वह अभी तक अपने पुराने अंदाज में बैटिंग करने में नाकाम रही हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइऩल में पहुंचाना चाहेंगी.
भारत की उभरती हुई विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ आक्रामक पारियां खेली हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनसे ताबड़तोड़ बैटिंग की उम्मीद होगी. ऋचा इस विश्व कप में अब तक 122 रन बना चुकी हैं. कंगारू महिला टीम के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में अगर ऋचा घोष चलीं तो वह ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग आक्रमण को तहस-नहस कर सकती हैं.
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में बॉलिंग में रेणुका सिंह ठाकुर का जलवा रहा है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके हैं. इस दौरान 15 रन पर 5 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वह टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज के तौर पर 5 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली बॉलर हैं. अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो रेणुका सिंह को एक बार फिर घातक बॉलिंग करना होगा.