Photos: एमएस धोनी से रॉबिन उथप्पा तक... IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-5 विकेटकीपर
आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच महेन्द्र सिंह धोनी ने पकड़े हैं. अब तक एमएस धोनी 260 मैचों में 149 कैच पकड़ चुके हैं. इसके अलावा 42 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है. महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का हिस्सा रह चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक है. दिनेश कार्तिक ने 245 मैचों में 141 कैच लपके हैं. जबकि 36 बल्लेबाजों को स्टंप किया है. दिनेश कार्तिक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियं,, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
महेन्द्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के बाद तीसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं. अब तक ऋद्धिमान साहा ने 170 मैचों में 93 कैच पकड़े हैं, जबकि 26 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है. ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद ऋषभ पंत चौथे नंबर पर काबिज हैं. अब तक ऋषभ पंत ने 109 मैचों में 75 कैच के अलावा 21 बल्लेबाजों को स्टंप किया है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2016 में अपना डेब्यू किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस फेहरिस्त में रॉबिन उथप्पा पांचवें पायदान पर हैं. आईपीएल मैचों में रॉबिन उथप्पा के नाम 57 कैच के अलावा 33 स्टंप दर्ज है. रॉबिन उथप्पा मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)