IND VS ENG: कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह? एक-दो नहीं बल्कि 3 हैं दावेदार; हैरान कर देगी लिस्ट
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए हैं. पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी वजह से वो अब पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. पंत की जगह टीम में शामिल होने के तीन बड़े दावेदार हैं.
पंत को पहली पारी के 68वें ओवर में चोट लगी. जब वो 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पंत ने क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीग खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर में लगी और वो चोटिल हो गए.
पंत अब इस मैच में विकेटकीपिंग करने नहीं आएंगे. उनकी जगह में पहले से ही एक्स्ट्रा विकेटकीपर बल्लेबाजी की तौर पर टीम में शामिल ध्रुव जुरेल कीपिंग करते हुए दिखेंगे. जुरेल को तीसरे टेस्ट में भी पंत की जगह कीपिंग करते हुए देखा गया था.
5वें टेस्ट के लिए पंत की जगह प्लेइंग-11 में शामिल होने के प्रबल दावेदार जुरेल ही हैं. जुरेल को टीम ने पहले ही स्क्वॉड में शामिल किया था. यही वजह है कि जुरेल 5वें टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं.
इस लिस्ट में ईशान किशन भी हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीम इंडिया में ईशान को पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. ईशान ने भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं.
श्रीकर भरत भी टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं. पंत के एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया ने भरत पर भी कई मौकों पर भरोसा दिखाया था. भरत ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं.