कौन है सारा, जिसे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज; जानें मोहब्बत की इनसाइड स्टोरी
मार्कस स्टोइनिस ने जहां वर्ल्ड क्रिकेट में नाम कमाया है. वहीं उनकी मंगेतर सारा ने फैशन वर्ल्ड में एक अलग मुकाम हासिल किया है.
स्टोइनिस और सारा 2021 से रिलेशनशिप में हैं और 2025 में दोनों ने अपने रिश्ते को सगाई तक पहुंचाकर एक अलग नाम दे दिया है.
सारा एक मॉडल हैं और ऑस्ट्रेलिया के कई ब्रांड के साथ काम करती हैं. सारा इसके अलावा विदेशी ब्रांड्स के भी मॉडलिंग करती हैं.
मार्कस स्टोइनिस की मंगेतर एंटरप्रेन्योर भी हैं. वे SarahCzarnuch X Elliatt ब्रांड के तहत अपना डिजाइनिंग वर्क करती हैं.
सारा मॉडलिंग और डिजाइनिंग वर्क के अलावा GT Magazine में ब्यूटी कॉलमनिस्ट भी हैं. इस मैग्जीन के लिए सारा स्किनकेयर, फैशन ब्रांड्स और लाइफस्टाइल के बारे में लिखती हैं.
मार्कस स्टोइनिस ने फिल्मी अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. इस कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं, जिसमें ये एक-दूसरे के साथ प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.