Ranji Trophy Winners List: रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार किसने जीता? एक टीम 40 से ज्यादा बार बनी चैंपियन
रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार मुंबई ने जीता है. मुंबई ने रिकॉर्ड 42 बार रणजीखिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने 1958/59 से 1972/72 के बीच लगातार 15 बार चैंपियन बनी थी, जो एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है. मुंबई ने अपना पहला खिताब 1934/35 रणजी के पहले सीजन में जीता, वहीं 42वीं ट्रॉफी 2023/24 के रणजी सीजन में जीती थी.
कर्नाटक रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली दूसरी टीम है. कर्नाटक (पूर्व में मैसूर) अब तक 8 बार चैंपियन बनी है. कर्नाटक ने अपना पहला खिताब 1973/74 के सीजन में जीता, वहीं 8वीं ट्रॉफी 2014/15 के रणजी सीजन में जीती थी.
दिल्ली रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली तीसरी टीम है. दिल्ली ने अब तक 7 बार खिताब अपने नाम किया है. दिल्ली ने अपना पहला खिताब 1978/79 के सीजन में जीता, वहीं 7वीं ट्रॉफी 2007/08 के रणजी सीजन में जीती थी.
बड़ौदा रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली चौथी टीम है. बड़ौदा अब तक 5 बार चैंपियन बनी है. बड़ौदा ने अपना पहला खिताब 1942/43 के सीजन में जीता, वहीं 5वीं ट्रॉफी 2000/01 के रणजी सीजन में जीती थी.
मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली पांचवीं टीम हैं. मध्य प्रदेश(पूर्व में होलकर) ने भी 5 बार खिताब अपने नाम किया है. मध्य प्रदेश ने अपना पहला खिताब 1945/46 के सीजन में जीता, वहीं 5वीं ट्रॉफी 2021/22 के रणजी सीजन में जीती थी.
विदर्भ, बंगाल, तमिलनाडु/मद्रास, राजस्थान, हैदराबाद, महाराष्ट्र और रेलवे ने 2 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. वहीं गुजरात, हरियाणा, पंजाब/साउदर्न पंजाब, उत्तर प्रदेश सिर्फ एक रणजी सीजन की चैंपियन बन पाई है.