BCCI का फुल फॉर्म जानते हैं आप? 99 प्रतिशत लोग देते हैं गलत जवाब
दुनिया भर के देश, जो क्रिकेट खेलते हैं. उनका एक क्रिकेट बोर्ड होता है, ठीक उसी तरह भारतीय टीम का भी क्रिकेट बोर्ड है, जो बीसीसीआई के नाम से जाना जाता है. लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो बीसीसीआई का फुल फॉर्म जानते हैं.
बीसीसीआई की स्थापना साल 1928 में हुई थी. तब से लेकर आज तक में काफी बदलाव हुए हैं. बीसीसीआई अब विश्व की सबसे पावलफुल क्रिकेट बोर्ड्स में से एक है. बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है.
बीसीसीआई भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट कराने और बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होती है. बीसीसीआई भारत में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट कराने के लिए जिम्मेदार होती है.
बीसीसीआई भारत में टीम इंडिया मेंस और वीमेंस के होने वाले वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच कराती है. इसके अलावा बीसीसीआई दुनिया के सबसे महंगे और पॉपुलर लीग आईपीएल का आयोजन करती है. वहीं बीसीसीआई वीमेंस प्रीमियर लीग का भी आयोजन करती है.
भारतीय टीम के सिलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों के फीस तक सबकुछ बीसीसीआई करती है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फीस अलग होती है, वहीं डोमेस्टिक खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई अलग फीस देती है.
भारत में या कहीं और, लोग इंडियन बोर्ड को बीसीसीआई के नाम से ही जानते हैं. बहुत कम लोग इसका फुल फॉर्म जानते हैं. बता दें कि बीसीसीआई को हिंदी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कहते हैं. वहीं BCCI का फुल फॉर्म “बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया” है.